सेगांव -: भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 76 वे गणतंत्र दिवस को में बड़े धूम धाम के साथ में मनाया गया जिसमे शासकीय सीएम राइज स्कूल में झंडा वंदन के बाद भारत माता के जयकारों के साथ सभी स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बीआरसी प्रांगण पहुंची! जहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार द्वारा किया गया!
इसी तारतम्य में सेगांव के तहसील कार्यालय में तहसीलदार अंतर सिंह कनेश ने, पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी भोजराज परमार ने, शासकीय सीएम राइज विद्यालय सेगांव में बी ई ओ संदीप कापरनीस ने, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेगांव में जनपद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार ने,जनपद पंचायत सेगांव में अध्यक्ष सुनीता विजय डावर ने, ग्राम पंचायत सेगांव में सरपंच शांतिलाल चौहान ने, आदिम जाति सहकारी संस्था मर्यादित सेगांव में प्रबंधक मनोहर मंडलोई ने, सत्यकोष पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल सेगांव में संचालक सत्यम पटेल ने तिरंगा फहराया गया!
इस अवसर पर बीआरसी प्रांगण सेगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमे शासकीय एवं निजी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं पारंपरिक लोग गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियों दी गई! इस तारतम्य में राज्य स्तरीय खेलों में जीते छात्रों को शील्ड व ट्रेक शूट देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया! इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मंडलोई,भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विन ठाकुर, सरपंच शांतिलाल चौहान , हीरालाल पाटीदार, दिनेश मिश्रा, कृष्णकांत यादव, भगीरथ मंडलोई ,मुकेश पटेल, हरिओम यादव, संतोष राठौर, राकेश पटेल, नजर मोहम्मद, महेश चौहान, दिलीप मंडलोई, जयदीप चौहान शुभम अरंडे, खंड पंचायत अधिकारी रमेश यादव,बीईओ संदीप कापरनीस,बीआरसी हरिशंकर खांडेकर,जनशिक्षक देवराम पंवार, एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे!
सेगांव से प्रवीण यादव कि खबर