A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रकेहटी धवाई पुरवा चौराहे पर मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी के दवारा राष्ट ध्वज फहराया गया

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रकेहटी धवाई पुरवा चौराहे पर मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी के दवारा राष्ट ध्वज फहराया गया

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रकेहटी धवाई पुरवा चौराहे पर मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी के दवारा राष्ट ध्वज फहराया गया आप सभी को 26 जनवरी की तह दिल से हार्दिक शुभकामनाएँ। आज हम सभी 76वां गणतन्त्र- दिवस मनाने जा रहे। इस दिन भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र लागू हुआ था। हमारे देश के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमारे संविधान एवं अधिकारों का प्रतीक हैं। “बलिदानों का सपना जब सच हुआ, देश तभी आजाद हुआ,आज सलाम करें उन वीरों को,जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ”• कुछ याद उन्हें भी किया करो, जिनकी कुर्बानियों से ये मुकाम आया हैं, वो कितने खुशनसीब रहे होंगे,जिनका लहू वतन के काम आया हैं”आन देश की शान देश की, देश की हम संतान है, तीन रंगो से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं” जिसमे उपस्थित अतिथि पुरुषोत्तम जायसवाल और डां अनिल कुमार शर्मा, अतेन्द्र कुमार कनौजिया अतीक सिद्दीकी, शिवमंगल चौहान, धर्मेंद्र कुमार चौहान, दुर्गेश कश्यप, अशोक पाल, कमलेश कनौजिया समस्त अतिथि गढ़ मौजूद रहे जय जवान जय किसान , जय हिन्द , जय भारत वन्दे मातरम वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!