*वार्ड क्र.15 में गंदगी का अंबार; पार्षद एवं जिम्मेदारों की आँखे बन्द*
*”पेशाब गली” बन गयी दो सड़को को जोड़ने वाली गली*
? *बेबाक शाक्ति:-*
✍️ *रोहित पाठक*
MAIHAR : नगर का प्रमुख वार्ड क्र 15 इन दिनों गंदगी की चपेट में हैं। वार्ड की नालियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं तथा कई जगह कूड़े का अंबार देखा जा रहा है। यही नही सार्वजनिक मूत्रालय के आभाव में इसी वार्ड की दो प्रमुख सड़को को जोड़ने वाली एक गली *”पेशाब गली”* बन चुकी है। आसपास के दुकानदार एवं राहगीर मूत्र विसर्जन हेतु इसी गली की ओर रुख करते हैं। अब तो स्थानीय जन भी इस गली को पेशाब गली कहने लगे हैं। कुलमिलाकर वार्ड पार्षद की ढीलाई और जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से हालात ठीक नहीं है जिसका खामियाजा वार्ड की जनता को उठाना पड़ रहा है। देखना होगा कि खबर के प्रकाशन के बाद जिम्मेदार नींद से जागेंगे या नहीं।