A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

छीना झपटी कर लूट को अंजाम

तीन आरोपी गिरफ्तार

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*छीना झपटी कर फरियादी से स्कूटी एवं मोबाईल छीनने वाले आरोपी को रामपुर नैकिन पुलिस ने किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, तथा अति. पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी महोदय चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में छीना झपटी करने वाले आरोपियों को मय वाहन स्कूटी व मोबाइल के किया गया दस्तयाब |

*मामला का विवरण:-* फरियादी विनोद पटेल पिता बाल्मीक पटेल नि. डीही थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20/11/24 को काम से रामपुर नैकिन आया था जो बाद घर वापस जाते समय इसके गाड़ी स्कूटी व आरोपीगण के बाहन मोटर साईकल से टक्कर हो जाने से आरोपीगण द्वारा फरियादी की स्कूटी व मोबाइल छीन लिये थे जो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना रामपुर नैकिन धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना तीनो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर फरियादी की छीनी गयी स्कूटी एवं 02 नग मोबाइल कुल कीमती करीबन 80,000 रु.का बरामद किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है|

उपर्युक्त समस्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी , उनि. कप्तान सिंह, Asi संजय सोनी,आर.महेन्द्र तिवारी,सैनिक विजय मिश्रा एवं साइबर सेल सीधी से प्र.आर.आनंद कुशवाहा एवं आर.प्रदीप मिश्रा का कार्यवाही मे अहम भूमिका रही ।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!