[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीटेक्नोलॉजी

जोधपुर के माहेश्वरी भवन में दो दिवसीय मारवाड़ मुद्रा

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

जोधपुर के माहेश्वरी भवन में दो दिवसीय मारवाड़ मुद्रा महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा। इसमें देश भर से मुद्रा कलेक्शन करने वाले 50 लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का विमोचन गुरुवार को किया गया।मारवाड़ कॉइन सोसाइटी जोधपुर अध्यक्ष राम स्वरूप विश्नोई ने बताया- पहली बार जोधपुर में सोसाइटी की ओर से इस तरह का मुद्रा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें शहरवासियों के लिए निशुल्क एंट्री रखी गई है। सुबह 10 बजे से 5 बजे तक शहरवासी यहां आकर मुद्रा प्रदर्शनी को देख सकते हैं। इसमें पुराने रियासतकालीन सिक्के, मुगलकालीन, अंग्रेजी सरकार के समय से लेकर दो से पांच हजार साल पहले के सिक्के देखने को मिलेंगे।इस मौके पर सोसाइटी उपाध्यक्ष प्रेम कवाड़, मनीष जैन, मनोज जैन, कीर्ति पारीक, पदमचंद जैन, विनय सोमानी आदि उपस्थित रहे। इसका उद्देश्य हमारे भारत देश की पुरानी धरोहर को संरक्षित और संवर्धित करना है। आने वाली पीढ़िय को इतिहास से रूबरू करवाने के उद्देश्य से ये प्रदर्शनी की जा रही है।

[yop_poll id="10"]

SACHIN KARWA JODHPUR RAJASTHAN

Vande Bharat News Jodhpur 8768688038
Back to top button
error: Content is protected !!