रिपोर्टर नितिन वर्मा नूंह
नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं व किसानों को ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण देने की महत्वपूर्ण घोषणा की थी जिसकी अनुपालना में अब हरियाणा सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के माध्यम से ड्रोन प्रशिक्षण प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है। उपायुक्त ने बताया कि यह प्रशिक्षण किसानों को पूर्णतः निशुल्क प्रदान किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने व खाने का खर्च भी विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। सहायक कृषि अभियन्ता, नूंह, इंजी. विजय कुमार ने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है। यह प्रशिक्षण 2 चरणो में कुल 8 दिन में पूर्ण करवाया जाएगा।