जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर । बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रविवार को मारू कुमावत समाज का चतुर्थ आदर्श सामुहिक विवाह समारोह गौतीर्थ गोपालकृष्ण गौशाला धाम खूंटपला में सम्पन्न हुआ। समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सर्वप्रथम भगवान गणेश , गोकेश्वर महादेव भगवान , गौमाता , कुम्भाजी महाराज का पूजन कर विवाह समारोह प्रारंभ किया गया। विवाह में पाणिग्रहण संस्कार पंडित देवकीनंदन शास्त्री (कानवन) के आचार्यत्व में सम्पन्न कराए गए। समारोह में पधारे सभी समाजजनों का तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। विवाह समारोह में कुल 36 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सभी जोड़ो को सामूहिक विवाह समिति की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । विवाह समारोह में खूंटपला , बरमंडल , बरखेड़ा , लाबरिया , पदमपुरा , वणी , टांडाखेडा , भोपावर , सरदारपुर , पसावदा , नृसिंह देवला , बोला , बड़ेगाँव (पिपलखुंटा) , उमरन, पांदा , दसाई , कोद , गौतमपुरा , बिज्जूखेड़ी , फुलगांवड़ी , रायपुरिया , रिंगनोदिया , हनुमंत्या सहित आसपास के समाजजनों व ग्रामीणों ने सहभागिता की। विवाह समारोह में सामाजिक बन्धुओ , सामाजिक शिक्षक संघ सहित समाजजनों व ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। पाणिग्रहण संस्कार के बाद वर वधुओं ने गोकेश्वर महादेव का पूजन , दर्शन वंदन किया। आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपत्तियों को श्री सुंदर अभिव्यक्ति मंडल संस्था इंदौर की ओर से श्री रामचरित मानस ग्रंथ श्री मद्भागवत गीता ग्रंथ, धूलचंद , खेमचंद , बाबूलाल ओथवाल परिवार खूंटपला की ओर से लड्डू गोपाल भेंट किए गए । क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की ओर से सामूहिक विवाह समिति को 51000 रूपए की सहयोग राशि भेंट की गई वही समाजसेवियों द्वारा गृहस्थ सामग्री भेंट कर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।