बदायूं का किशोर मुंबई से लापता, डेढ़ माह से अब तक पुलिस नहीं लगा पाई कोई सुराग
बदायूं । थाना कोतवाली क्षेत्र के गढ़ैया शाहबाजपुर के बिजली विभाग में कार्यरत राजेश राजेश पुत्र स्वर्गीय देवकी नंदन के 3 बच्चे हैं जिनमें सबसे छोटा बेटा हर्षित है जिसकी उम्र 19 वर्ष करीब है जो कि मुंबई में पिछले छह माह से मुंबई के दीपक कलेक्शन ठाणे जिले के दीवा में कार्य कर रहा था हर्षित की मां का कहना है कि 24 दिसंबर को आखरी बार बात हुई थी उसके बाद हर्षित के माता पिता मुंबई जाकर सम्बंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाया है, पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को भी प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि उसके पुत्र को जल्द से जल्द खोजने में मदद करे, हर्षित की मां का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस भी हर्षित की कोई जानकारी नहीं जुटा पा रही है , प्रार्थनापत्र देने से पहले इन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर गुहार लगाई थी लेकिन उससे भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।