A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद में प्लास्टिक पैनल फैक्ट्री में भीषण आग: आगरा हाईवे के किनारे हादसा,दमकल की 5 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

मुरादाबाद में रविवार को एक प्लॉस्टिक पैनल फैक्ट्रीमें भीषण आग लग गई। हादसे पर काबू पाने के लिएदमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गयाहै। हादसा आगरा हाईवे से करीब 15 किमी दूर कुंदरकीथाना क्षेत्र में नानपुर बिस्किट फैक्ट्री के पास हुआ है।

यहां पर एक प्लास्टिक पैनल बनाने की फैक्ट्री है।जिनका इस्तेमाल छत में किया जाता है। दोपहर करीब2:30 बजे इस फैक्ट्री में आग लग गई। फिलहाल, आगलगने के कारणों का पता नहीं चला है।

आग इतनी भीषण थी कि आगरा हाईवे किनारे आगकी ऊंची ऊंची लपरटें उठता देख लोग सहम गए। आगमें लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। फिलहालफायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें आग पर काबू पाने कीकोशिशों में जुटी हैं। जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसनेमालिक का नाम करन सुनेजा बताया जा रहा है। येफैक्ट्री बाबा इंटरप्राइजेज के नाम से है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!