रक्तदान शिविर में 241 यूनिट का हुआ रक्तदान
भिवाड़ी के हिल व्यू गार्डन में भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल 241 यूनिट रक्तदान लोगों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आर डब्लू ए के सभी सदस्यों द्वारा सेवा की मेडिकल टीम का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। हिल व्यू गार्डन महासचिव धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए कैंप संयोजक दिनेश बेदी का भारतीय सेना के लिए 55 वा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है, जो की हिल व्यू गार्डन सोसाइटी में लगाया गया है। शिविर का उद्घाटन भूतपूर्व एवं वर्तमान सेना के अधिकारियों कर्नल अशोक यादव, राकेश शर्मा, जेआर यादव, रमेश शर्मा, अरुण पांडे, राजू शर्मा, राजू चौहान, नरेंद्र यादव, कुलदीप सिंह, अजमेर सिंह द्वारा भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर में भारतीय सेना की सशस्त्र सेना आधान केंद्र दिल्ली छावनी की 15 सदस्यों की टीम सूबेदार जगदीश चंद्र जी हवलदार तेलंग एस एस के नेतृत्व में रक्त एकत्र करने आई, सेना की टीम का ढोल नगाड़े और माला पहनाकर स्वागत किया गया। देशभक्ति के गाने बजाते हुए पूरे दिन रक्तदान शिविर चलता रहा ।