A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबाड़मेरराजस्थान

डॉक्टरों की 2 घंटे पेन डाउन हड़ताल, OPD का बहिष्कार:मरीज परेशान, एसोसिएशन कर रहा SDM विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सेड़वा बाड़मेर

बाड़मेर जिले के सेड़वा एसडीएम की ओर से डॉक्टर को धमकाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बाद एक डॉक्टर एसोसिएशन समर्थन में आ रहे हैं। सोमवार को डॉक्टरों ने 9 से 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल की। इस दौरान डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया।

सुबह 11 बजे के बाद ओपीडी में मरीजों को देखना शुरू किया। तब तक मरीजों की लंबी लाइनें लग गई। इससे मरीज परेशान भी हुए। डॉक्टरों का कहना है कि एसडीएम सेड़वा ने डॉक्टर के साथ बदसलूकी करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया। हमारी मांग है कि उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

मरीज 9 से डॉक्टरों का करते रहे इंतजार, फिर 11 बजे पहुंचे ओपीडी कक्ष।

एसडीएम ने डॉक्टर को लगाई थी फटकार

शनिवार को एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई सीएचसी सेड़वा का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डॉ. रामस्वरूप रावत ड्यूटी पर ओपीडी चैक कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम विश्नोई ने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्दी उठ और मरीज को देख।

डॉक्टर एसडीएम से कह रहे हैं कि मैंने मरीज की जांच कर ली है और उसे भर्ती कर ड्रिप लगा दी है, फिलहाल मरीज ठीक है। इस पर एसडीएम गुस्सा हो गए और कहा इधर आ, जब मैं कह रहा हूं, सुन नहीं रहा है क्या?, अभी एक मिनट में पुलिस के हवाले कर दूंगा। उस मरीज को तुरंत चेक करो। यह मेरा ऑर्डर है। यू विल चेक इट…।

सेड़वा एसडीएम के खिलाफ की मांग को लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, बांधी काली पट्‌टी।

सोमवार सुबह 9 से 11 पेन डाउन हड़ताल

सोमवार को बाड़मेर जिला हॉस्पिटल सहित पूरे जिले के डॉक्टरों ने पेन डाउन हड़ताल करते हुए कार्य का बहिष्कार कर दिया। 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल की। इसके बाद उन्होंने ओपीडी शुरू की। वहीं डॉक्टरों काली पट्‌टी बांधकर भी विरोध दर्ज करवा रहे हैं।

राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा- विगत दिनों एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। हमारा साथी डॉक्टर रामस्वरूप रावत निष्ठा से ओपीडी में मरीज देख रहा था। साथ जो भी काम वो कर रहा था। एसडीएम सेड़वा ने गलत शब्द, एक तरीके से गलत शब्दों का प्रयोग किया गया। कहीं से भी उचित नहीं है।

यह डॉक्टर की मर्यादा के खिलाफ है। उसी घटना के विरोध में हमारे सारे डॉक्टर साथी बहुत ज्यादा उद्वेलित है। इस घटना के विरोध में रविवार को काली पट्‌टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया। हमारी एसोसिएशन के निर्देशानुसार आज दो घंटे ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया गया है।

इमरजेंसी सेवाएं यथावत रखी जाएगी। इसी क्रम में विरोध दर्ज करवा रहे है। हम यही चाहते है कि जो नियमानुसार कार्रवाई होती है वो एसडीएम के खिलाफ की जाए। यही हमारी मांग है।

डॉक्टर दो घंटे तक पेन डाउन हड़ताल।

पीएमओ बीएल मंसूरिया सेड़वा मामले में स्टेट लेवल के सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया है कि हम दो घंटे पेन डाउन हड़ताल करेंगे। इमरजेंसी और इनडोर सेवाएं सुचारू रूप से है। ओपीडी की सर्विस दो घंटे तक बंद है। डॉक्टरों में रोष है एक प्रशासनिक अधिकारी की ओर से इस तरीके से व्यवहार करना उचित नहीं है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!