
मुरादाबाद में यदि आप दिल्ली रोड पर प्रॉपर्टी खरीदनेका मन बना रहे हैं तो थोड़ा संभल जाइए। यहां कईबिल्डर्स ने सरकारी भूमि पर कब्जा करके प्रोजेक्ट्सविकसित कर लिए हैं। SDM की प्रारंभिक जांच मेंमामला सामने आने के बाद मुरादाबाद के डीएम अनुजसिंह ने लाकड़ी फाजलपुर और मनोहरपुर गांव के रकबोंमें भूमि की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है।
एसडीएम सदर की जांच में पता चला है कि इस एरियामें बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर कब्जे किए गए हैं।रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम अनुज सिंह ने कड़ा एक्शनलेते हुए इस इलाके में प्राइवेट बिल्डर्स के पास नक्शों कोहोल्ड करने के आदेश वीसी एमडीए को दिए हैं। यानीजांच पूरी होने तक ये नक्शे स्वीकृत नहीं माने जाएंगे।
इसके साथ ही डीएम ने प्राधिकरण वीसी को नि्देशदिया है कि जांच पूरी होने तक इस एरिया में कोई भीनया नक्शा पास न किया जाए। बता दे कि इस इलाके मेंलाकड़ी फाजलपुर गांव का मानचित्र ही प्राइवेट बिल्डर्सऔर कुछ नि्यातकों ने मिलकर गायब करा दिया है।213 गाटा संख्याओं की 73 हेक्टेयर भूमि की खरीद पररोक। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कुल 213 गाटा संख्याओंकी खरीद बिक्री पर रोक लगाई है। इन सभी गाटासंख्याओं को मिलाकर करीब 73.17 हेक्टेयर भूमिसरकारी है। इन सभी गाटा संख्याओं के क्रय विक्रय परडीएम ने रोक लगाई है।
इसमें लाकड़ी फाजलपुर गांव के 96 गाटे और मनोहरपुरगांव के 117 गाटे शामिल हैं। जो सरकाररी भूमि कब्जाकी गई है उसमें नदी, भूमिधरी, श्रेणी 1 क, रेत, श्रेणी6-2,श्रेणी 5-1 और बंजर सरकारी भूमि शामिल है।बता दें कि इसके पहले डीएम ने 29 जनवरी को लाकड़ीफाजलपुर गाव की गाटा संख्या 807 को क्रिय विक्रयकरने पर रोक लगा दी थी।
अब डीएम के 4 फरवरी के आदेश में इसमें बाकी गाटासंख्याओं को भी शामिल किया गया है।VC से कहा-तुरंत होल्ड करें नक्शे, नए पास न केंपिछले कुछ समय से दिल्ली रोड पर प्राइवेट आवासीयप्रोजेक्ट्स की बाढ़ सी आ गई है। ये प्रोजेक्ट्स लाकड़ीफाजलपुर और मनोहरपुर गांव के रकबों में विकसितकिए जा रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिन्हेंगड़बड़ियों के चलते एक दशक पहले बंद कर दिया गया
था।लेकिन पिछले करीब एक महीने में इन प्रोजेक्ट्स में तेजीसे काम हुआ है और उनहें विकसित किया जा रहा है।गांगन नदी से सटाकर भी आवासीय प्रोजेक्ट्स तैयारकिए जा रहे हैं। अब इन सभी के मानचित्र होल्ड करने केआदेश डीएम ने वीसी विकास प्राधिकरण को दिए हैं।