
मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की एक टीचरकी लाश उसके बेड़रूम में फंदे पर लटकी मिली है।शिक्षिका की 4 साल की बेटी ने अपनी नानी को वीडियोकॉल करके फंदे पर लटकी मां की लाश दिखाई।
बच्ची ने नानी से कहा- मां कुछ बोल नहीं रही है। बेटीकी लाश फंदे पर लटकी देख परिजन बदहवास हालत मेंगाजियाबाद से भागे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस नेशिक्षिका के इंजीनियर पति को हिरासत में लिया है।परिजनों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन की।
2019 में शादी हुई, पति रोहित वर्क फ्रॉम कर रहाघटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षत्र में बुद्धि विहारफेस टू की है। यहां 7-बी सेवशन में अपने पति रोहितकुमार और 4 साल की बेटी ओजस्वी के साथ रहनेशिक्षिका रू्बी रहती थी। 35 साल की रूबी की तैनातीकुंदरकी ब्लॉक के भीकनपुर कुलबाड़ा प्राइमरी स्कूल मेंथीं। जबकि उनका पति रोहित कुमार HCL कंपनी मेंसॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
घटना की जानकारी पाकर रूबी के मायके वालों नेपुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मझोला पुलिसघटनास्थल पर पहुंची। फोरेसिक टीम की छानबीनके बाद शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकरपोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने रोहित कोहिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
मायके वालों का कहना है कि रूबी की शादी 2019 मेंरोहित के साथ हुई थी। रूबी का मायका गाजियाबादके मुरादनगर थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव में है। रोहितकाफी समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था।लाश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट गुरुवार को आएगी।
परिजन बोले- रोहित पैसों के लिए करता था परेशशिक्षिका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि रोपैसों को लेकर आए दिन रूबी पर प्रेशर बनाता थलाख रुपए कुछ दिन पहले ही उसने प्रेशर बनाकरथे। बीते दिन भी उसने UPI की मदद से रूबी केसे 50 हजार रुपए ट्रॉंसफर किए थे। इसी बात कोदोनों में झगड़ा था। रूबी के परिजनों का कहना हैउनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसे हत्यके बाद रोहित ने ही फंदे पर लटकाया है। पुलिस इमामले में रोहित से पूछताछ कर रही है।
मोदीनगर के मकान को बेचने का था विवादरोहित से पुलिस पूछताछ कर रही है। सामने आयकि पति रोहित कुमार मोदी नगर का रहने वाला हैमोदीनगर में शिक्षिका और रोहित के नाम पर साइ-में मकान था। पति इस मकान को बेचना चाहता ेजबकि शिक्षिका मकान को बेचने का विरोधथ कर रथी। मुरादाबाद में शिक्षिका किराए पर रहती थी।