A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद में बरेली के बिल्डर का कारनामाः:आम की बाग कटवाकर बना डाली कालोनी,बोला था- पेड़ कटवाकर करूंगा खेती; DMने तलब की रिपोर्ट

मुरादाबाद में बरेली के एक बिल्डर का कारनामा सामनेआया है। बिल्डर ने करीब 25 बीघा जमीन में खड़ाआम का बाग कटवाकर उसमे कालोनी बना डाली। इसखेल में कुछ अधिकारियों के भी शामिल होने की चर्चाएंहैं। मामला संज्ञान में आने के बाद मुरादाबाद के डीएमअनुज सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। अबबिल्डर के खिलाफ FIR की तैयारी है।

मामला मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर स्थित कांठ कस्बेका है। यहां कांठ से निकलते ही स्टेट हाईवे के किनारेआम का एक बाग था। करीब डेढ साल पहले बरेली केबिल्डर ने इस आम के बाग को कटवा दिया। बिल्डर अबयहां सड़के डालकर प्लाटिंग का काम कर रहा है। बतातेहैं कि बिल्डर की कांठ में ही ससुराल है। कुछ जमीन उसेससुराल से मिली थी, बाकी उसने खरीद ली।

ससुराल से जमीन तोहफे में मिलने और खरीदे जानेतक तो कोई कानून नहीं टूरटा, लेकिन इसके आगे बिल्डरने कई नियम-कायदों को ताक पर रख दिया। बिल्डरने करीब डेढ़ साल पहले एक शपथ पत्र प्रशासन कोदेकर कहा कि, वो आम के पेड़ों को कटवाना चाहता है,

क्योंकि उसे अब इस जमीन पर खेती करनी है।बिल्डर की अर्जी जिले से लेकर कमिश्वरी तक घूमी। बादमें उसे इस शर्त के साथ पेड़ कटवाने की अनुमति दे दीगई कि वो इस जमीन पर पेड़ कटवाने के बाद कृषि कार्यकरेगा।

पेड़ कटवाने की अनुमति मिलते ही बिल्डर ने आम केपेड़ कटवा दिए। इसके बाद उसने यहां कालोनी डेवलपकरना शुरू कर दी। इसके लिए जमीन पर सड़केंबनाकर प्लाटिंग का काम तेजी से चल रहा है। इसमें सेकुछ भूखंड तो बिल्डर बेच भी चुका है।

इस मामले में मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंहका कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इस मामलेमें रिपोर्ट मांगी गई है। यदि झूठा शपथ पत्र देने की बातसाबित होती है तो मामले में आरोपी के खिलाफ विधिककार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!