
कटनी विजयराघवगढ़ वि
जयराघवगढ़ ब्लाक अंतर्गत अमेहटा मे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ दिनांक 5 फरवरी को सागर इंटरप्राइजेस के तत्वावधान मे आयोजित किया गया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वह प्रतिभा को निखारने का मौका सागर इंटरप्राइजेस ने पुरी दिलचस्पी के साथ उदारता पूर्ण तरीके से दिया। जिसका शुभारंभ अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट के पदाधिकारियों द्वारा कराया गया खिलाड़ियों से मुलाकात करने पहुचे अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट के एचआर हेड राजेश सिंह अंदोलिया प्लांट सिक्युरिटी हेड कुलविंदर सिंह सीएसआर हैड श्रीमती एएनएट विश्वास पंकज द्विवेदी विशाल पटेल सागर इंटरप्राइजेस के संचालक तथा कार्यक्रम के आयोजक सागर पांडे ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ खिलाड़ियों से बेहतर और पूरी ऊर्जा के साथ क्रिकेट खेलने की बात कही गयी खिलाड़ियों ने भी उपस्थित अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट के पदाधिकारियों को अस्वस्थ कराया की खेल के माध्यम से ऎसा जौहर दिखाएगें ताकि विजयराघवगढ़ विधानसभा का नाम रोशन हो। मुलाकात के पश्चात अमेहटा अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट प्लांट हैड हितेश गोयल के करकमलों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रिवन काट कर किया गया प्लांट हैड ने कहा की खिलाड़ी जब मैदान पर खेलता है तो वह लाखो लोगों की भावनाओं के साथ अपने छेत्र व माता पिता के नाम को उजागर करने के लिए खेलता है इस लिए प्रत्येक खिलाड़ी को सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए खेलना चाहिए। वही खिलाड़ियों का मनोबल बढाते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक सागर पांडे ने कहा की छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जैसे उर्जावान विधायक के छेत्र से अगर कोई एक भी खिलाड़ी छेत्र का नाम रोशन कर्ता है तो हमारी महन्त सफल हो जाएगी क्रिकेट टूर्नामेंट एक बहाना है ताकि हमारे छेत्र की प्रतिभा सामने लाई जा सके आप के माध्यम से छेत्र और विधानसभा विजयराघवगढ़ का नाम रोशन हो यह सोच के साथ आप लोग खेले ताकि संजू भैया को भी हम आप पर गर्व हो। खिलाडी अपनी प्रतिभा और ऊर्जा के साथ खेल मैदान पर ऎसा जौहर दिखाए की हर व्यक्ति आप के खेल की चर्चा करे आप की बजह से आप के लोगो आप के शुभचिंतकों को खुशी मीले यही हमारे सहयोग करने की अपेक्षा है। सागर पांडे ने खिलाड़ियों का मनोबल चार गुना बढाते हुए उन्हें खेल की सभी सामग्री भी उपलब्ध कराई।
खेल का शुभारंभ बडे ही जोर सोर के साथ हुआ खिलाड़ियों द्वारा विजेता टिमो को समापन के दिन विजेता पुरस्कारो का वितरण भी सागर इंटरप्राइजेस द्वारा किया जाएगा।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र 8103306266