
कटनी। बीते दिनों माधव नगर के युवा व्यवसाई के ऊपर हुए प्राण घातक हमले के बाद कानून व्यवस्था को लेकर जो सवाल जनता के बीच उठे उन सवालों के बाद अब व्यवस्था बिगाड़ने के लिए जिम्मेदारों पर कार्यवाही का सिलसिला तेज हो गया है। इसी क्रम में माधवनगर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया और अब पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने दूसरी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे को भी लाइन अटैच कर दिया है।
नीरज दुबे की जगह अब एनकेजे के नए थाना प्रभारी बाकल थाने में पदस्थ अनिल यादव को बनाया गया है। फिलहाल बाकल थाने में किसी की पदस्थापना नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सख्त रवैया अपनाते हुए दोषियों को दंडित करने का क्रम शुरू कर दिया है। चर्चा तो यह भी है कि अभी कार्यवाहियां और भी कुछ लोगों पर होना बाकी है।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे
संपर्क सूत्र 8103306266