A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

वरीय अधिवक्ता शहीद सत्यनारायण भट्टाचार्य की 13वीं पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि समारोह में कॉमरेडों ने दी श्रद्धांजलि

जिन्दगी मौत ना बन जाये संभालों यारों”… क्रांतिकारी गीत से गुंजा समारोह

असंगठित मोर्चा का सांगठनिक एवं श्रमजीवी विकास ट्रस्ट का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

कतरास: सामुदायिक भवन भंडारीडीह में शुक्रवार को शाहिद शहीदे आजम भगत सिंह स्मारक समिति तथा श्रमजीवी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में शहीद वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण भट्टाचार्य की 13 वीं पूण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुरुआत असंगठित मजदूर मोर्चा का संगाठनिक झंडा तोलन (भाकपा माले) के प्रदेश सचिव मनोज भगत एवं श्रमजीवी विकास ट्रस्ट का झंडोत्तोलन ट्रस्ट के अध्यक्ष त्रिवेणी रवानी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्ष महादेव चटर्जी राकेश सरकार, कृष्णा चटर्जी, फिरोज रजा ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन महादेव चटर्जी ने की.

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सभी कॉमरेडों ने कॉमरेड शहीद सत्यनारायण भट्टाचार्य व अन्य शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये.

लेखक महादेव चटर्जी द्वारा लिखित पुस्तक जुलूस के सपने और अन्य कविताएं का निरसा विधायक अरूप चटर्जी, माले नेता हलधर महतो, अधिवक्ता कंसारी मंडल, मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, कंचन महतो, अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य ने विमोचन किया. कॉमरेड एकांत गोरवामी ने *जिंदगी मौत ना बन जाये संभालो यारों, … हम फौनी इस देश का धड़कन है, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों …* आदि देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया.

निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तों दा हम आंदोलनकारियों, मजदूर, किसान, गरीब, छात्र नौजवानों के अभिभावक थे. उनका कमी कभी पूरा नहीं हो सकता है. उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही सत्तों दा को सच्ची श्रद्धांजलि होगा. लाल झंडा के विचार धारा ही जनहित का सोचते थे. उनके विचारों को अमल करते हुए हम हर न्यायिक आंदोलन में आगे खड़ा रहेंगे. सत्तों दा को लाल सलाम, लाल सलाम, जयहिंद, जोहर … है. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दीप नारायण भट्टाचार्य ने दी.

मौके पर मौजूद बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह, पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, वार्ड 2 पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, अधिवक्ता कंसारी मंडल, हाड़ी समाज के धनबाद जिला अध्यक्ष डब्लू हाड़ी, उमेश श्रृषि, icwc अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, गौतम मंडल महतो, चुन्ना यादव, मो. बाबला, मो अमान, मो. महबूब, मनोज कुमार, ललन यादव, अधिवक्ता जतीन चक्रवर्ती, अरुण तिवारी, मुकुल तिवारी, सुदर्शन तिवारी, कुंदन सिन्हा, केदार कर्मकार, कंचन चक्रवर्ती, शिक्षाविद अमित मोहन राय, दीपांकर दें, इंद्रदीप चटर्जी, कृष्ण कुमार, आशीष सिंह, राजेश झा, वरीय अधिवक्ता गजेंद्र राधेश्याम गोस्वामी, अधिवक्ता गजेंद्र यादव, जयदीप मुखर्जी, विकास बजरंगी, शौकत खान, जय मुजामदार, कन्हाई पांडे, द्वारका राय, छोटू पासवान, अजीत राय, भीम रजक, सुनील पंडित, निताई रवानी, ललित सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दिया. कार्यक्रम के बाद भंडारा में सभी शामिल हुए.

Back to top button
error: Content is protected !!