A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

3 लाख70 हजार का गांजा पकड़ाया

मोटर सायकल,फोन सहित आरोपी गिरफतार

 

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये खड्डी पुलिस ने 3 लाख 70 हजार रूपये कीमती मशरुका 12.670 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल मय मोबाईल फ़ोन जप्त कर प्रकरण किया पंजीबद्ध ।*

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी खड्डी पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 12.670 किलोग्राम गांजा मय परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।।

*मामले का संक्षिप्त विवरणः-* पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 07.02.2025 को चौकी प्रभारी खड्डी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति काली रंग की अपाची मोटर सायकल के बीच में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे विक्री हेतु पोड़ी सेमरिया से रतरवार तरफ आने वाले है। चौकी प्रभारी खड्डी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रवाना होकर रतरवार में संदेहियो का इंतजार किये। जो एक मोटर सायकल से मोहनी मगरोहर तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे हमराह स्टाफ के माध्यम से रोका जाकर उनके नाम पता पूछा गया जो मोटर सायकल चलाने वाला व्यक्ति अपना नाम सत्येंद्र कुशवाहा पिता विनोद कुशवाहा उम्र 27 वर्ष ग्राम सांडा थाना चुरहट एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश जायसवाल पिता के गेदेलाल जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी चुरहट वार्ड नंबर 11 थाना चुरहट का होना बताये । तत्पश्चात विधि संगत तरीके से संदेहियो एवं उनके बीच में रखी बोरी की तालासी ली गई तो बोरी में मादक पदार्थ गांजा पाया गया । उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा की तौल की गई तो 12.670 किलो ग्राम गॉजा कीमती 1 लाख 90 हजार रूपये होना पाया गया। आरोपियों से 12.670 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा मोबाईल फ़ोन कुल कीमती 3 लाख 70 हजार समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ करने पर संदेहियो द्वारा बताया गया की उक्त मादक पदार्थ गांजा ग्राम पोंडी सेमरिया के मोतीलाल जायसवाल एवं नीलेश उर्फ़ गुड्डू जायसवाल से लेकर आया हूँ। संदेहियो का उक्त कृत्य धारा 8/20 (ख), 27(ए), एवं 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी सत्येंद्र कुशवाहा पिता विनोद कुशवाहा उम्र 27 वर्ष ग्राम सांडा थाना चुरहट, आकाश जायसवाल पिता के गेदेलाल जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी चुरहट वार्ड नंबर 11 थाना चुरहट एवं मोतीलाल जायसवाल पिता रामसिया जायसवाल निवासी पोंडी चौकी सेमरिया थाना चुरहट को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी सेमरिया उनि. अतर सिंह, चक्रधर सिंह, चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज साकेत, प्रआर. महेन्द्र विश्वकर्मा, आर. प्रकाश सिंह, लकी सिंह, रविंद्र, लेखराज पटेल एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा, कृष्णमुरारी द्विवेदी, विकास सिंह विक्की सिंह, सचिन शुक्ला व शिवकुमार नामदेव की अहम भूमिका रही।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!