उत्तर प्रदेश

इटावा मे दबंगों ने सिपाही के साथ की मारपीट

इटावा मे दबंगों ने सिपाही के साथ की मारपीट

इटावा (उत्तर प्रदेश) :: गाजीपुर से बांद्रा जा रही गाड़ी संख्या 20942 गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहे जी.आर.पी.एफ. इटावा में तैनात सिपाही नीतू सिंह के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घटना उस समय हुई जब सिपाही नीतू सिंह कानपुर से आगरा के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात हुए थे, ट्रेन की पैंट्री कार में 10 से 12 लोग जबरन चढ़ आए। सिपाही नीतू सिंह और उनके साथी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो यात्रियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान स्थिति बिगड़ गई और ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, घटना की सूचना मिलने के बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई। ट्रेन के पहुंचते ही जी.आर.पी. ने कार्रवाई करते हुए उक्त सवारियों में से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!