![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
कल बुधवार को संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती महोत्सव पर प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन पूर्व तैयारी।
पाली संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती महोत्सव पर कल 12 फरवरी 2025 को प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन पूर्व तैयारी। सामुहिक विवाह समारोह स्थल बांगड़ स्टेडियम पाली में कल बुधवार को प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन किया जाएगा ।यह जानकारी अध्यक्ष ताराचंद कुड़िया ने दी। बताया कि विवाह सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। इस मौके पर मदनलाल चगेरीवाल, सुरेश कुमार तंवर, माणक चन्द, बंसीलाल, धनराज सुखाड़िया ,खेमचंद, हंसराज सोनेरीवाल, सोहन राज, खेताराम ,धर्माराम, राकेश, अशोक कुलदीप, मीडिया प्रभारी रामलाल, शंकरलाल फुलवारिया मौजूद रहे।
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG20250211171928-300x169.jpg)
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG20250211182950-300x169.jpg)