![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA00133.jpg)
*आज इंडियन आइकॉनिक अवॉर्ड का आयोजन विकाश कुमार जी के द्वारा गया बगीचा लाउंज में कराया गया*
*इस अवसर पर मुंबई से चल कर टीवी सीरियल की झांसी की रानी के किरदार में रॉल करने बाली अभिनेत्री* *उल्का गुप्ता और गुड्डन तुमसे न हो पाएगा के अभिनेता* *निशांत सिंह मलखानी जी के द्वारा मुझे सामाजिक कार्यों में सेवा प्रदान करने के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया*
*इस मौके पर गया शहर के अनेकों हस्तियां शामिल रहे ,इस अवसर पर निगम के महापौर गणेश पासवान जी ,पूर्व उप महापौर मोहन श्रीवास्तव जी,भाजपा नेता संतोष सिंह जी,हम पार्टी के नेता और जीतन राम मांझी जी के जनप्रतिनिधि ज्ञान भारती स्कूल के ऑनर रोमित जी,जदयू के नेता चंदन यादव जी ,प्रमोद लड्डू भंडार के ऑनर श्री प्रमोद भदानी जी डालमिया एंड कंपनी के ऑनर डालमिया जी,और भी अनेकों शहर के समाज सेवी और शहर के हस्तियां लोग उपस्थित रहे।*
*यह कार्यक्रम गया के मेहनत कश उभरते कलाकारों के लिए उत्तेजना और हौसला बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक स्वरूप कार्यक्रम था ।*
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़