A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़पेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )

GPM नगरी निकाय चुनाव जिले में 75.85 प्रतिशत मतदान

गौरेला पेंड्रा और मरवाही चुनाव

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 11 फरवरी 2025 जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के तीनों नगरीय निकायों गौरेला पेंड्रा एवं मरवाही के कुल 75.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 77.40 और महिला मतदान का प्रतिशत 73.87 है। तीनों नगरी निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 35350 है। इनमें 17072 पुरुष मतदाता और 18278 महिला मतदाता शामिल है

नगर पालिका परिषद गौरेला में 70.26 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 71.56 और महिला मतदान का प्रतिशत 69.05 है। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 14842 है। इनमें 7149 पुरुष मतदाता और 7693 महिला शामिल है।

नगर पालिका परिषद पेंड्रा में 76.53 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 78.09 और महिला मतदान का प्रतिशत 75.07 है यह मतदाताओं की कुल संख्या 12042 है। इन्हें 5837 पुरुष मतदाता और 6205 महिला मतदाता शामिल है।

नगर पंचायत मरवाही में 83.53 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 86.64 और महिला मतदान का प्रतिशत   80.64 है। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 8466 है। इनमें 4086 पुरुष मतदाता और 4380 महिला मतदाता शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!