![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से बंशीधर नगर गढ़वा राष्ट्रीय राज मार्ग 75 पर पाल्हे कला ग्राम के समीप जेसीबी लदा टेलर के चपेट में आने से रमना थाना क्षेत्र के सीरियाटोंगर ग्राम निवासी अखिलेश मेहता उम्र लगभग 55 वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गया।घटना शुक्रवार की शाम 5 बजे का बताया जाता है। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी आदित्य नायक ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को हटाने का निर्देश दिया तब तक घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के आक्रोशित परिजन ने एन एच 75 जाम कर दिया।तथा शव को उठाने से मना कर दिया। आक्रोशित परिजन ने एनएच 75 पर कार्य कर रहे एनएचआई को बुलाने ओर मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।
सूचना के एक घंटे बाद पहुंचे सीओ बिकास कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार के द्वारा समझाए जाने के बाद भी एनएचआई को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।सड़क जाम किए जाने के बाद सड़क के दोनो ओर बड़े छोटे वाहनों की लंबी कतार लगा हुआ था।
घटना के बारे घटना स्थल पर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया मोटरसाइकल पर सवार मृतक अखिलेश मेहता बंशीधर नगर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पाल्हे कला ग्राम के समीप जेसीबी लदा टेलर पीछे की ओर आ रहा था। मोटरसाइकल सवार जब तक नहीं समझ पाते तब तक टेलर मोटरसाइकल को कुचलते ही पीछे जाने लगा। टेलर के पीछे के दोनों टायर के बीच मोटरसाइकल फंसा हुआ था तथा मृतक ने घटना स्थल पर ही मौत हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय सहित कई राजनीतिक दल के नेता घटना स्थल पर पहुंचे थे।