![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_212005.jpg)
- बदायूं 11 फरवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत कर्ज मुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन 13 दिन भी मालवीय आवास गृह पर धरना जारी डेरा तंबू में रात को भी डटे रहते हैं किसान खाना लंगड़ जारी है कर्ज वसूली पर प्रशासन सख्त ट्रैक्टर खींच कर ले जा रहे किसानको पड़ा हार्ट अटैक तहसील बिल्सी के गुरीठा गांव का है मामला जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर भी पहुंचे धरना पर
Oplus_131072 उन्होंने कहा वसूली जोरोपर है गुरीठा गांव के हकीम पुत्र आसाराम पर बैंक का कर्ज था बिना सूचना दिए अमीन चंद्र पाल शाखा प्रबंधक अन्य अधिकारियों के साथ आए घर में गैर मौजूदगी परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की और ट्रैक्टर लेकर चले गए चंद्रपाल अमीन द्वारा ट्रैक्टर की बलवती निकाल कर तहसील प्रसार में खड़ा कर दिया 35000 जमा करने के बाद भी ट्रैक्टर नहीं दिया किसान को पड़ा हार्ट अटैक जिसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है जिला अधिकारी को आज पत्र सोपा गया इस अवसर पर धरने की अध्यक्षता कर रहे मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा आखिर इतनी शक्ति किसान के गन्ना भुगतान करने में फैक्ट्री मालिकों पर लगा दी जाती तो शायद कर्ज खुद ही किसान भुगतान कर देता 68 लाख सूखा राहत का तहसीलदार बिल्सी पर बकाया है क्यों नहीं किया जा रहा किसानों का भुगतान उन्होंने कहा 68 लख रुपए का विगत 7 वर्षों पूर्व तत्कालीन तहसीलदार द्वारा घोटाला किया गया आखिर कहां गया 68 लाख रुपया उन्होंने कहा धरना आर पार की लड़ाई लड़कर ही हटेगा 21 फरवरी को महापंचायत बुलाई गई है किसानों से संपर्क किया जा रहा है इस अवसर पर मंडलप्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा अन्याय के खिलाफ जंग हमेशा लड़ी है और हमेशा लड़ते रहेंगे अन्याय किसी की मत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे धरने पर महिलाएं बच्चे और पदाधिकारी दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे इस अवसर पर जिला सचिव रन सिंह उर्फ पप्पू नूर आलम नगर अध्यक्ष हारून गौश जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह चौधरी रतन सिंह चौधरी चरण सिंह तिलक चंदन कश्यप तस्लीम गाजी सुशील सागर शिवदयाल सागर नसरीन बेगम मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे