![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0024-1.jpg)
- जिला बदायूँ थाना मुजरिया अमृत विचार
के प्रतिनिधि उदय प्रताप की माताजी कांति देवी ६५ वर्ष पत्नी दयाराम की निधन लम्बी बीमारी के चलते हो गया जिनका अंतिम संस्कार गंगा तट कछला पर किया गया क्षेत्र के लोगो की भीड़ जमा रही
मुजरिया के पत्रकार प्रतिनिधि मण्डल ने एक जुट होकर पत्रकार उदय प्रताप की माताजी के दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने को एक शोक सभा का आयोजन कर मोन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की इनके तीन पुत्र थे एक आर्मी मे जवान पीतम यादव, दूसरे नेत्रपाल यादव, तीसरे उदयप्रताप यादव, थे
इस अवसर पर पत्रकार बंधु डॉक्टर एन पी एस सैलानी, ओमप्रकाश पाल, आशीष सोलंकी, रंजीत कुमार, जयकिशन चौहान, शिवा नायक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे