A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड

भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति और सहयोग के लिए बीएसएफ व बीजीबी की अधिकारियों ने की अनौपचारिक बैठक

साहिबगंज: भारत-बांग्लादेश सीमा पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल स्थित दक्षिण बंगाल सीमान्त के बीएसएफ महानिरीक्षक (आईजी) श्री मनिंदर पी.एस. पवार, आईपीएस और बांग्लादेश उत्तर पश्चिम क्षेत्र के बॉर्डर गार्ड(बीजीबी) के रीजनल कमांडर ब्रिगेडियर जनरल एस.एम. ज़हीदुर रहमान ,एसजीपी के बीच बांग्लादेश राज्य के बी.ओ.पी. सोना मस्जिद में दोनों देशों के जवानों के बीच सीमा पर शांति तथा आपसी सहयोग को लेकर एक अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया.इस दौरान बैठक में सीमा पर शांति, समन्वय और दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई.दोनों बलों के संबंधित कमांडरों ने सीमा पार अपराधों की रोकथाम, संयुक्त प्रयासों को मजबूत करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों, अवैध आवाजाही पर नियंत्रण और प्रभावी सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.इस संबंध में

दक्षिण बंगाल सीमान्त के आईजी श्री मनिंदर पी.एस. पवार ने कहा कि सीमा पर सुरक्षित वातावरण बनाए रखने, क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ और बीजीबी के बीच आपसी सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि बैठक में दोनों बलों का समन्वय न केवल सीमा सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. वहीं बैठक के दौरान दोनों देशों के जवानों के बीच सहमति बनी कि भारत और बांग्लादेश सहयोग की भावना को और प्रगाढ़ करने के लिए बीएसएफ और बीजीबी अपने संयुक्त प्रयासों को निरंतर जारी रखेंगे.मौके पर दोनों देशों के जवानों के अधिकारी मौजूद थे.

Back to top button
error: Content is protected !!