![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
नागपुर-: महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने संबंधित विभाग को नकल मुक्त परीक्षा करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक मे शिक्षा विभाग मंत्री दादाजी भुसे और सचिव शामिल रहे। मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश अनुसार परीक्षा मे नकल रोकने और निर्विघ्न परीक्षा कराने के सभी उपाय किये किये जा रहे है। इसके लिए उड़न दसते की एक टीम भी तैयार की गई है।