![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने जिले के9 वांटेड आपराधियों पर 25 हजार रुपए का पुरस्कारघोषित किया है। इनकी गिरप्तारी के लिए पुलिसकप्तान ने संबंधित थाना प्रभारियों को एक सप्ताह कीमोहलत दी है। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि सभीइनामी अपराधी एक सप्ताह के अंदर सलाखों के पीछेहोने चाहिए। इसके लिए स्पेशल अभियान चलायाजाएगा।
एसएसपी ने वांटेड इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी केलिए थाना पुलिस के अलावा एसओजी को भी लगायाहै। जिन आपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है वोअलग-अलग मामलों में जिले के अलग-अलग थानों सेफरार हैं। इनकी गिरफ्तारी की पुलिस ने कोशिशें कीं,लेकिन ये हाथ नहीं आए। अब इनकी अरेस्टिंग पर इनामघोषित करके एसएसपी सतपाल अंतिल ने एक स्पेशलऑपरेशन चलाने के आदेश थाना प्रभारियों को दिए हैं।फरार अपराधियों को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस सेलको भी इस ऑपरेशन मेंि लगाया गया है। कप्तान के इसआदेश के बाद से पुलिस ने इन अपराधियों की सरगरमीसे तलाश शुरू कर दी है। इनके संभावित ठिकानों परछापामारी की जा रही है। पुलिस ने इन सभी के घरों परभी दबिश देना शुरू कर दी है।