![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0020.jpg)
पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय के परिसर स्थित ई.वी.एम एवं वी.वी.पैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। जिसमें भवन की स्थिति, अग्निशमन उपकरणों, सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी मशीनों के रखरखाव की व्यवस्था को देखा और साफ सफाई रखने सहित संबंधित को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि/ जिला उपाध्यक्ष तुलाराम लोधी, समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता अमित पाठक एवं आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि विनोद कुमार भारती, जिला निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे।