![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को आईडी विस्फोट हुआ। इसमें सेना के कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी सहित दो सैन्यकर्मी भी शहिद हो गए। कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी का परिवार हजारीबाग जुलू पर्क के पास रहता है। वीरसपुत करमजीत सिंह जी का इस वर्ष सगाई होने वाली थी। भारत के इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि देता हूं। जय हिन्द।
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250212_063920.jpg)