![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/bthaka-karata-palsa-athhakara_8933e01a4eace8a24d4e87dc90365560.jpeg)
महाकुंभ के पलट प्रवार का असर… रविदास जयंती पर मैदागिन से नहीं, जंगमबाड़ी से निकलेगा जुलूस
चन्दौली Ravidas Jayanti 2025: प्रयागराज के महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण वाराणसी में रविदास जयंति पर निकलने वाले जुलूस में भी बदलाव किया गया है। इस बार जंगमबाड़ी से जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है। रविदास जयंती पर मैदागिन से निकलने वाला जुलूस प्रयागराज के महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण इस बार जंगमबाड़ी से निकलेगा। मैदागिन से मात्र सांकेतिक रूप से प्रतिमा/फोटो के साथ संत रविदास के अनुयायी जंगमबाड़ी आएंगे। यह निर्देश अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा ने सोमवार की शाम लंका थाने में आयोजित बैठक में जुलूस और शोभायात्रा से संबंधित समितियों को दिया। उधर, आयोजनकर्ताओं ने आपसी सहमति से निर्णय लिया कि जुलूस शाम पांच बजे प्रारंभ होकर हर हाल में रात 10 बजे तक समाप्त हो जाएगा।अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि जुलूस के दौरान तीर्थ-यात्रियों और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस के साथ-साथ जुलूस में लगे वॉलंटियर्स का सहयोग लिया जाएगा। जुलूस में हाथी, घोड़ा, ऊंट को शामिल नहीं किया जाएगा। जुलूस के निर्धारित रूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।इस दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय, एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी और लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र के अलावा आयोजन समिति से जुड़े लोग शामिल रहे।
पुलिस आयुक्त ने किया शहर का भ्रमण
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने महाकुंभ के पलट प्रवाह, माघी पूर्णिमा स्नान और संत रविदास जयंती के मद्देनजर सोमवार की शाम शहर का भ्रमण किया। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि श्रद्धालुओं के सहज, सुगम और व्यवस्थित स्नान/दर्शन और सुचारू यातायात व्यवस्था में कोई कोर कसर न रहे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराएं। किसी भी दशा में सड़कों पर वाहन न खड़े हों। श्रद्धालुओं से निरंतर पुलिस