A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

बांदा। महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के आसपास के जिलों की सीमाओं पर वाहन रोक देने से जाम की स्थिति बन गई। इसका असर बांदा में भी दिखाई दिया। बांदा-प्रयागराज मार्ग पर अतर्रा कस्बे में जाम की स्थिति रही। बदौसा सीमा पर खुटहा गांव के पास वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बांदा-पपरेंदा मार्ग पर दो घंटे से अधिक समय तक 50 से ज्यादा वाहन फंसे रहे।

बांदा। महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के आसपास के जिलों की सीमाओं पर वाहन रोक देने से जाम की स्थिति बन गई। इसका असर बांदा में भी दिखाई दिया। बांदा-प्रयागराज मार्ग पर अतर्रा कस्बे में जाम की स्थिति रही। बदौसा सीमा पर खुटहा गांव के पास वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बांदा-पपरेंदा मार्ग पर दो घंटे से अधिक समय तक 50 से ज्यादा वाहन फंसे रहे।

 

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। इस वजह से वहां पर काफी भीड़ हो गई है। इस भीड़ को रोकने के लिए कम संख्या में वाहनों को प्रयागराज जाने दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से जहां-तहां वाहनों को रोका गया। इस वजह से बदौसा सीमा पर खुटा गांव के पास लगभग डेढ़ किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

 

चित्रकूट से बांदा की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट ब्लॉक कर दिया गया। आगे का रूट खाली होने पर वाहनों को निकाला जा रहा है। इधर, नरैनी से अतर्रा, नरैनी से करतल और नरैनी से कालिंजर मार्ग पर भी वाहनों को दो-दो घंटे रोका जा रहा है। रूट खाली होने की लोकेशन मिलने के बाद प्रयागराज की तरफ निकाला जा रहा है। जसपुरा, पैलानी, अतर्रा, बबेरू और नरैनी थाना प्रभारियों और संबंधित चौकी प्रभारियों के मुताबिक महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को यथास्थिति भांपते हुए आगे निकाला जा रहा है। हालांकि उच्चाधिकारियों का कोई नया निर्देश अभी तक नहीं मिला है।

 

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर भारी वाहनों को विभिन्न स्थानों पर रोका जा रहा है। पपरेंदा के समीप ट्रकों की लंबी कतार लगी है। ट्रक चालक कानपुर के रमेश कुमार, रायबरेली के राजेश बाबू, फतेहपुर के अनिल और आकाश कुमार ने बताया कि 24 घंटों से उन्हें आगे जाने से रोका गया है। पुलिस का कहना है कि रास्ता खाली होने के बाद ट्रकों को आगे निकाला जाएगा। साथ ही नरैनी और अतर्रा रोड पर भी नो इंट्री प्वाइंट पर ट्रकों और भारी वाहनों को रोका गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!