![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
डबवाली पुलिस की टीमें नशा करने व बेचने वालों के ठिकानों पर कर रहीं दिन-रात छापेमारी
किसी भी कीमत पर नहीं बिकने देंगे नशा : एसपी सिद्धान्त जैन
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 12 फरवरी । डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन की अगुवाई में डबवाली पुलिस की टीमें व डाग स्क्वायड के साथ लगातार नशा करने व नशा बेचने वालों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । इसी दौरान प्रभारी सुरक्षा शाखा सुभाष चंद्र व स्वैट टीम कमांडो पुलिस टीम ने गांव मोजगढ में अवैध रूप से नशा बेचने व नशा करने वालों के ठिकानों की चेकिंग की गई ।
प्रभारी सुरक्षा शाखा सुभाष चंद्र ने बताया कि उनके निर्देशन में स्वैट टीम कमांडो के द्वारा मोजगढ़ गांव में नहर के आस-पास के जंगलों में छानबीन की गई । साथ ही आने जाने वाले संदिग्धों की तलाशी ली गई । उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में डबवाली क्षेत्र में कहीं पर भी नशा बेचने नहीं दिया जाएगा । डबवाली पुलिस की अलग-अलग टीमें इस अभियान में दिन रात जोर शोर से लगी हुई है । जो भी इस प्रकार के कार्य करेगा उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा । उन्होंने कहा कि यदि कोई कहीं अवैध रूप से नशा बेचता है तो उसके लिए कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को इसकी सूचना दे सकता है और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा । डबवाली में कहीं पर भी किसी भी दुकानदार या ढाबे वाले को शराब आदि पिलाने की कोई अनुमति नहीं है । यदि कोई इस प्रकार का कार्य करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।