![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार वाटरशेड विकास योजना की अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 परियोजना क्रं. 03 रहली भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा वाटरशेड यात्रा अभियान अंतर्गत प्री लांच फेस गतिविधियों का एस.डी.एम श्री गोविंद दुबे द्वारा ग्राम पंचायत कडता में वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जय गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी एवं सरपंच ग्राम पंचायत कडता एवं वाटरशेड परियोजना की टीम एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। प्री फेस की प्रमुख गतिविधियां जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, लोक जन संवाद, पानी की पाठशाला, पानी की रेली, दीवार लेखन, नुक्कड नाटक, वृक्षारोपण आदि कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों में किए जावेंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से जन सामान्य को जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक किया जावेगा। यह गतिविधियां निरंतर रूप से 25 से 28 फरवरी तक जारी रहेंगी इन गतिविधियों का समापन 28 फरवरी के आस-पास वाटरषेड महोत्सव (वृहद) के रूप में किया जावेगा। एस.डी.एम. रहली गोविंद दुबे द्वारा पानी बचाने की शपथ ग्रामीणों को दिलायी गई।