
कुशीनगर। दुदही विकास खंड के बतरौली धुरखड़वा के अमरगढ़ कोट स्थान पर नवनिर्मित हनुमत मंदिर से कलश यात्रा प्रारम्भ हुआ ।
बृंदावन से आए हुए विद्वानों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचारण के साथ हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ प्रारंभ की गई।
कलश यात्रा में 1001कुंवारी कन्याए शामिल हुई । कन्याओं के द्वारा नारायणी नदी जंगल लुअठहा से गंगा जल भर कर यज्ञ स्थल तक लाया गया। गांव क्षेत्र के लोगो के सहयोग से मंदिर निर्माण शुरू हुआ था । स्थानीय व क्षेत्र के लोगो के सहयोग से मंदिर निर्माण पूर्ण हुआ। नवनिर्मित हनुमत मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।
आयोजन के मुख्य यजमान योगेंद्र सिंह, अध्यक्ष डा.शम्भू कुशवाहा मंदिर के पुजारी लूला बाबा के देख रही यज्ञ की शुरुआत की गई । कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर गांवो का भ्रमण करते हुए लुअठहा नदी घाट पहुंचा जल भरने के पश्चात पैदल यात्रा करते हुए यज्ञ स्थल आए ।
काफी भीड़ होने के कारण स्थानीय थाने के थाना प्रभारी राजू सिंह ने पुलिस बल तनैता किए थे जिसमे सब इंस्पेक्टर सुनील यादव,सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव, का.देवनारायण यादव, का.राजेश मौर्या, का.गौरव यादव, के साथ महिला दीवान कलश यात्रा में मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करते रहे।
कलश यात्रा में दीनानाथ सिंह,विनोद कुशवाहा,दिनेश कुशवाहा,संतोष कुशवाहा,पूर्व प्रधान सुभाष कुशवाहा,नरेश कुशवाहा,हीरा कुशवाहा, राहुल,अमर,सुदामा, ममता देवी आदि गांव क्षेत्र के सम्मानित लोग अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए कलश यात्रा में शामिल थे।