
इंटर स्कूल जूडो चैंपियनशिप 2025 में त्रिशा शर्मा को मिला गोल्ड मेडल
फरीदपुर (बरेली)। विनायक इंटरनेशनल स्कूल, फरीदपुर की कक्षा आठ की छात्रा त्रिशा शर्मा पुत्री धर्मेन्द्र शर्मा एडवोकेट सबजूनियर वर्ग ने साबरी पॉब्लिक स्कूल बरेली में आयोजित जिला जुडो चैंपियशिप 2025 में जिला स्तरीय गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
जिसमें पैंतीस विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विनायक इंटरनेशनल स्कूल की आराध्या गंगवार, निधि यादव, परी मिश्रा, काव्य गुप्ता, अर्शदीप कौर, किरन दीप कौर, अंबिका मौर्य, दक्ष सेंगर, शिवम यादव, उपेंद्र यादव, राम पाठक, अनुष्का को भी गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। त्रिशा शर्मा के बाबा दिनेश कुमार शर्मा एडवोकेट, दादी निर्मला देवी, पिता धर्मेंद्र शर्मा, माता शालिनी शर्मा, चाचा अतुल शर्मा, चाची ज्योति शर्मा ने खुशी जताई। वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने बाले सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मंडल से राज्य और नेशनल तक पहुंचने हेतु प्रभु से प्रार्थना की।