
शातिर चोर गिरफ्तार
बस्ती -पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर विनोद कुमार के कुशल निर्देशन में थाना जीआरपी बस्ती की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.02.2025 को समय 11.40 AM बजे रेलवे स्टेशन बस्ती से अभियुक्त दिनेश चौधरी पुत्र बृजलाल चौधरी निवासी गंगवल थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्दार्थनगर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से धारा 305(B) BNS में चोरी गयी एक अदद VIVO मोबाइल फोन व नगद रुपया 251/- की बरामदगी किया गया| पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै गोरखपुर से गोण्डा के बीच ट्रेनों में घुमता रहता हूँ यदि कोई यात्री सोते हुये मिल जाता है तो उसका बैग/सामान चोरी करने का प्रयास करता हूँ| उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जीआरपी बस्ती पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0स0- 04/2025 धारा 305(B)/317(2) BNS का अनावरण किया गया अभियोग में विधिक कार्यवाही की जा रही है.