

जनपद गोंडा के ब्लॉक संसाधन केंद्र कर्नलगंज के परिसर में शुक्रवार क़ो हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षाअधिकारी नूतन जायसवाल ने व संचालन आलोक दीक्षित नें किया। बीईओ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रदेश ही नहीं देश विदेश में अपनी कार्यशैली से प्रसिद्ध प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के नौनिहालों नें मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने कहा की, नई शिक्षा नीति के तहत सरकार ने प्राथमिक शिक्षा के साथ बाल विकास को भी जोड़ दिया है। जिससे बच्चों को आगे सीखने में आसानी हो सके।
उन्होंने कहा की बच्चों क़ो निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। वरिष्ठ शिक्षक दिनेश सिंह ने छात्र उपस्थिति, आँगनवाणी कार्यकत्री के उत्तरदायित्व, टीएलएम का शिक्षण में महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में बच्चों को शिक्षण किट देकर प्रोत्साहित किया गया। एआरपी हरि प्रसाद यादव, आलोक दीक्षित, कमलेश यादव, विमल दूबे संकुल शिक्षक बाबूलाल यादव, महेंद्र गुप्ता, सूर्य नाथ मौर्य, मो. सईद व मो. फाकिर सहित भारी संख्या में शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रही।