उत्तर प्रदेश

इटावा में साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

  1. इटावा में साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

इटावा: पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इन अभियुक्तों ने लोगों को मनरेगा, इंश्योरेंस, नौकरी और लोन का झांसा देकर 10 करोड़ रुपयों से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने इनके पास से 26 मोबाइल फोन, 11 आधार कार्ड, 64 एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कैसे करते थे ठगी:

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे इटावा और आसपास के जिलों के भोले-भाले लोगों को मनरेगा, इंश्योरेंस, नौकरी और लोन दिलाने का झांसा देकर उनके खाते खुलवाते थे और उनके नाम की सिम खरीदते थे. इसके लिए उन्हें प्रति खाता 1 लाख रुपये तक मिलते थे. वे एटीएम कार्ड का उपयोग कर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि निकालने के लिए स्वाइप मशीन, कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग करते थे.

जांच में खुलासा:

पुलिस पूछताछ और साक्ष्य संकलन के आधार पर 35 संदिग्ध खातों में से 6 खातों की जांच की गई, जिनसे लगभग 10 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है.

पुलिस कार्रवाई:

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना वैदपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है. बरामद कार और मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया गया है.सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 15,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है.

आईटी एक्ट थाना वैदपुरा, इटावा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

Back to top button
error: Content is protected !!