
मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना में 38 छात्राओं का हुआ निशुल्क प्रवेश
तिजारा 15 फरवरी राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत श्री श्याम कंप्यूटर सेंटर होलीटीबा तिजारा में, आज आर एस सी आई टी बालिका योजना में सर्वाधिक 38 छात्राओं का निशुल्क एडमिशन किया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी ने छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर की बढ़ती हुई मांग तथा रोजगार के बढ़ते अवसरों के बारे में अवगत कराया। पिछले बैच के सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेंद्र सैनी, श्री श्याम कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर मुकेश कुमार सैनी, प्रियंका, ललित, गौरव तथा भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। इस दौरान मंच संचालन एडवोकेट धर्मवीर सैनी ने किया
।