A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री गोविंद देव जी मंदिर में प्रसाद वितरण

श्री गोविंद देव जी मंदिर में किया गया प्रसाद का वितरण

 

अलवर 15 फरवरी शहर के गोविंद देव मंदिर में आज प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें सुबह गोविंद देव जी की आरती एवं उन्हें भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर प्रांगण में प्रातः काल से ही भक्तों का आना जारी रहा श्री गोविंद देव मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज हुआ प्रसाद में सबसे महत्व खीर का भोग लगाया गया तथा गोविंद देव जी की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया। इस मौके पर श्री गोविंद देव जी भगवान के भक्त ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि गोविंद देव जी के मंदिर में यह कार्यक्रम 13 है फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया गया जिसमें प्रातः 8:00 बजे से रामचरितमानस का पाठ होता था तथा हवन यज्ञ किया जाता। हवन के बाद शोभा यात्रा निकालकर झांकियो का प्रदर्शन किया गया। शहर में गोविंद देव जी को रथ में विराजमान कर भ्रमण किया जाता है जिसमें बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है। कार्यक्रम में सौरभ गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, गोविंद देव मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गिरी नारायण गुप्ता, महावर समाज के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, लक्ष्मी चंद्रगुप्त, सचिव विशंभर दयाल गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, विशंभर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, संदीप गुप्ता, महावीर प्रसाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष विजय गुप्ता, जोगेंद्र गुप्ता, कैलाश गुप्ता, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!