A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

खांडी मण्डल का पथ संचलन व वार्षिक उत्सव सम्पन्न

रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रोहट खंड के सह खंड कार्यवाह श्याम जी पटेल बताया की खांडी मंडल का पथ संचलन व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न किया व खांडी शाखा में ध्वज प्रदान किया गया। कार्यक्रम में खाडी मण्डल के खांडी, सोनाईलाखा, सांजी, डुगरपुर, हरावास, गाँव के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पाली जिला कार्यवाह मुकेश कुमार ने बताया कि संघ संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन का परिचय करवाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख उद्देश्य सामाजिक समरसता के लिए प्रत्येक ग्राम में एक जल स्त्रोत, एक मंदिर, एक श्मशान हो का आग्रह किया। कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवको द्वारा कलाली गांव के मुख्य मार्गो से घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाला गया।
पथ संचलन का जगह जगह ग्राम वासियो और माताओं बहिनों ने रंगोलीया बनाकर,पुष्प वर्षा और भारत माता के जयकारे लगाकर स्वागत किया।
पंथ संचलन में संघ के प्रदीप जी , रणछोड़ जी पटेल, राजू जी प्रजापत व ग्रामीणों का सहयोग रहा।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Devendra Suthar

Devendra Jangid ZEE INDIA NEWS 24*7" एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो भारत से संबंधित ताज़ा समाचार और विश्लेषण प्रदान करता है। Helpline 9462600356
Back to top button
error: Content is protected !!