प्रयागराज

त्रिवेणी एकस्प्रेस में लगी आग,यात्रियों में मची भगदड़

 

त्रिवेणी एकस्प्रेस में लगी आग,यात्रियों में मची भगदड़।

करमा,सोनभद्र

प्रयागराज से आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस में लगी आग ,यात्रियों में मची भगदड़।ड्राईवर के सुझबुझ से अनहोनी होते होते बची।

प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत मंगलवार को दोपहर डिलही के समीप त्रिवेणी एकस्प्रेस में लगी आग ड्राईवर के सूझ बूझ से

सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया सभी यात्रीय सुरक्षित हैं।आग से यात्रियों में भगदड़ मच गई।यात्री ट्रेन छोड़ कर बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग मिर्जापुर सोनभद्र पर आकर सवारी गाड़ी में बैठ कर अपने गंतव्य तक गए।यात्रियों की मानें तो इस ट्रेन में आग दो बार लग चुकी ।पहले लूसा के करीब लगा है फिर यहां भी लग गई है कोई नुकसान नही हुआ है सभी लोग ट्रेन से उतर गए थे कुछ लोग बस से चले गए आग किस कारण लगी पता नही चल पाया।आग किस कारण से लगी कोई बताने को तैयार नहीं था। इस सम्बन्ध में सेल फोन पर बातचीत खैराहि स्टेशन मास्टर बी पी सिंह ने कहा कि ट्रेन के चक्के में ब्रेक लग गए थे जिसके कारण धुएं उठने लगे थे।किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।ट्रेन चोपन के लिए रवाना हो गई।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!