A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड
Trending

झामुमो उधवा प्रखंड कमिटी सम्मान समारोह में विधायक प्रतिनिधि हुआ शामिल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ विधायक प्रतिनिधि

उधवा/साहिबगंज – झामुमो का प्रखंड कमिटी गठन किए जाने पर उधवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आलम पेट्रोल पंप के निकट ऑक्सफोर्ड प्राइवेट विद्यालय परिसर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारुफ उर्फ गुड्डू शामिल हुए.इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि को गुलदस्तां एवं फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.वहीं नव निर्वाचित उधवा प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली उर्फ बबुआ को को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर सम्मान किया.जानकारी के अनुसार झामुमो का नए सरकार गठन के बाद नए सिरे से प्रखंड कमिटी का विस्तार कर दिया है.झामुमो जिला संयोजक मंडली प्रमुख पंकज मिश्रा ने प्रखंड कमिटी का विस्तार किया है.इस दौरान उधवा के वरिष्ठ झामुमो नेता अयुब अली उर्फ बबुआ को उधवा प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है.जबकि झामुमो वरिष्ठ कार्यकर्ता सह मोहनपुर पंचायत के मुखिया भैया किस्कू को उपाध्यक्ष, विश्वजीत मंडल को सचिव तथा मो अब्दुल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव थे कोषाध्यक्ष को पार्टी के कार्यकताओं ने माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ ने सांसद,विधायक तथा पार्टी के वरीय अधिकारी का आभार प्रकट किया.कहा कि जिस पद की जिम्मेदारी दी गई है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा एवं पार्टी हित में ऊर्जा के साथ काम करूंगा.मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम गणी उर्फ चांद,अली हसन,मंजूर आलम,काजू मल्लिक,नसीम अख्तर,शाहजहांन अली,मेहबूब शेख, मो आशिक,इरफान अली,यासीन शेख,मो जहांगीर,सलाम शेख,सबीना यास्मीन,शिव पति मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ मौजूद थे.

Back to top button
error: Content is protected !!