A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

रतलाम ग्रामीण थाना औ.क्षैत्र.जावरा द्वारा लूट की वारदात का किया खुलासा किया।रतलाम ग्रामीण थाना औ.क्षैत्र.जावरा द्वारा लूट की वारदात का किया खुलासा किया।

रतलाम ग्रामीण थाना औ.क्षैत्र.जावरा द्वारा लूट की वारदात का किया खुलासा किया।रतलाम ग्रामीण थाना औ.क्षैत्र.जावरा द्वारा लूट की वारदात का किया खुलासा किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 03.02.2025 को फरियादी मकसूद आलम पिता शेख अमरुद्दीन उम्र 50 साल निवासी छपरा बिहार की तहरीर जाँच में कथन लेते ट्रक नम्बर RJ19GK8484 जिसमें राजस्थान सीकर से बकरे भर कर महाराष्ट्र की तरफ ले जाते समय ग्राम लुहारी फन्टे से आगे हाईवे रोड पर अज्ञात आरोपियो द्वारा चलते ट्रक में चढ़कर फरियादी के साथ धारदार हथियार से मारपीट कर चलते ट्रक से 35 बकरे लुट लिये जिसपर से थाना औ.क्षै. जावरा पर अज्ञात आरोपियो के विरुध्द अप.क्र.69/2025 धारा 296,115(2),118(1),315(2),3(5), 309(6) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया।

जिसके अंन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम अमित कुमार भा.पु.से. के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

थाना औ.क्षेत्र जावरा की गठित टीम द्वारा लालाखेडा फंटा से आरोपी मनीष पिता हीरालाल कंजर निवासी उखेड़िया अरुण पिता नागर कंजर निवासी उखेड़िया संजय पिता भगवानिया कंजर निवासी उखेड़िया को दिनांक 06.02.2025 को गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त आरोपियो के कब्जे से इनके द्वारा घटना में उपयोग की गई तीन मोटरसाईकिल की जप्त की जाकर आरोपियो द्वारा दिये गये मेमो. की तस्दीक पर घटना में लुटे गये 35 बकरे कुल मश्रुका 6,60,000 रुपये का जप्त किया गया।

प्रकरण में दिनांक 17.02.2025 को फरार आरोपी कमल पिता मुशी कंजर उम्र 30 साल नि. ग्राम राजाखेडी चिंटू पिता राजू कंजर उम्र 20 साल नि. ग्राम उखेडिया सुनिल उर्फ सुमित कंजर पिता प्रहलाद कंजर उम्र 30 साल नि.

राजाखेडी रामबाबु पिता सावरिया कंजर उम्र 20 साल नि. राजाखेडी थाना ओघो. क्षैत्र जावरा को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे अन्य फरार आरोपी बादल पिता मुंशी कंजर निवासी उखेङिया फुदासिह पिता जंगदिश कंजर निवासी उकेङिया अमित पिता मुकेश कंजर निवासी ग्राम उखेड़िया राहुल पिता तिवारीया कंजर निवासी राजाखेङी वर्तमान में फरार है जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जावेगी।

गिरफ्तार आरोपी

01.मनीष पिता हीरालाल कंजर निवासी उखेड़िया

02.अरुण पिता नागर कंजर निवासी उखेड़िया

03.संजय पिता भगवानिया कंजर निवासी उखेड़िया

04.कमल पिता मुशी कंजर उम्र 30 साल नि. ग्राम राजाखेडी

05.चिंटू पिता राजू कंजर उम्र 20 साल नि. ग्राम उखेडिया

06.सुनिल उर्फ सुमित कंजर पिता प्रहलाद कंजर उम्र 30 साल नि. राजाखेडी

07.रामबाबु पिता सावरिया कंजर उम्र 20 साल नि. राजाखेडी थाना ओघो. क्षैत्र जावरा

जप्त मश्रुका तीन मोटरसाईकिल व लुटे गये 35 बकरे कुल मश्रुका करीबन 6,60,000 रुपये कीमती

थाना प्रभारी औ.क्षै. जावरा एवं टीम थाना प्रभारी जावरा शहर कि सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!