A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023FinanceTechnologyअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजन

स्कुल निरिक्षण में गैर हाजिर पाये गये 13 शिक्षक एवं कर्मचारी कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

Dhamtari Latest News: धमतरी जिले के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपर कलेक्टर रीता यादव ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत 13 शिक्षक और कार्यालयीन स्टाफ निर्धारित समय पर अनुपस्थित मिले। अपर कलेक्टर ने सुबह 10 बजे स्कूल परिसर का दौरा किया और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली।

Read Also- धमतरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का दबदबा, 6 में से 5 सीटों पर किया कब्जा
Dhamtari Latest News: अनुपस्थित शिक्षकों में प्रभारी प्राचार्य पूनम पाण्डेय, व्याख्याता मनोज साहू, प्रदीप शर्मा, तृप्ति जाचक, कमलेश कुमार साहू, व्याख्याता एलबी रंजना साहू, भारती ठाकुर, ज्योति सोनकर, सहायक शिक्षक खोमेश्वरी, कुमारी नेहा वर्मा, सहायक ग्रेड 02 आनंद ठाकुर, सहायक ग्रेड 03 सरोज गुरूपंचायन, और प्रधानपाठक सुभद्रा कश्यप शामिल हैं। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर सभी अनुपस्थित शिक्षकों और स्टॉफ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

Dhamtari Latest News: राज्य शासन के अनुसार, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य अवधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित है। शिक्षकों को भी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए समय पर स्कूल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इस अनुपस्थिति के कारण विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिससे शिक्षा संबंधी कार्यों में भी विलंब हो रहा है। अनुपस्थित शिक्षकों को तीन दिन के भीतर उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!