A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

नरसिंहगढ बहुचर्चित नाबालिग बलात्कार कांड का पुलिस ने किया खुलासा

, 8 फिर 11 साल की मासूम से दरिंदगी: 22 सालों में 3 बच्चियों से रेप लेकिन हर बार जेल से छूटा रेपिस्ट, लोअर कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा तो HC से मिली राहत, हैवान की हैरान करने वाली क्राइम स्टोरी

 

 

5, 8 फिर 11 साल की मासूम से दरिंदगी: 22 सालों में 3 बच्चियों से रेप लेकिन हर बार जेल से छूटा रेपिस्ट, लोअर कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा तो HC से मिली राहत, हैवान की हैरान करने वाली क्राइम स्टोरी

Follow

शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 11 साल की मूक-बधिर से रेप का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन इस दौरान उसने जो खुलासे किए, उसे जानकर हर कोई सन्न रह गया। जानिए पुलिस की जांच-पड़ताल में क्या खुलासे हुए?

 

ISBM University

NH

सिर्फ नाबालिग बच्चियों को बनाता था निशाना

आरोपी के लिए जेल की सलाखें कोई नई बात नहीं है। पिछले 22 सालों में 3 बच्चियों को मासूम बच्चियों को वह अपनी हवस का शिकार बना चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि वह जेल जाकर हर बात बाहर आ जाता था।

 

2003 में 5 साल की बच्ची से किया रेप

राजगढ़ एस पी आदित्य मिश्रा ने बताया कि शाजापुर जिले के निवासी 40 वर्षीय आरोपी रमेश खाती ने साल 2003 में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोपी को 10 साल की सश्रम कारावास की सजा हुई थी। लगभग साल 2013 में वह बाहर आया।

 

2014 में बेर खिलाने के बहाने 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी साल 2014 में आष्टा (सीहोर) में 8 साल की बच्ची को स्कूल के बाहर से बेर खिलाने के बहाने ले गया और उससे हैवानियत की। दुष्कर्म के आरोप में ADJ कोर्ट (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज) ने उसे फांसी की सजा सुनाई। जिसके बाद उसने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की।

 

ADJ कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा तो HC में अपील कर छूट गया

आरोपी को लोअर कोर्ट ने सजा सुनाई तो HC में अपील कर छूट गया। साल 2019 में हाईकोर्ट ने उसे इस आधार पर बरी किया था कि आरोपी की शिनाख्त परेड के समय पीड़ित बच्ची के साथ उसके पिता भी थे। इसलिए उसे मैन्युपुलेट (बहलाया) जा सकता है।

 

जेल से छूटने के 6 साल बाद मूक-बधिर का किया रेप

जेल से छूटते ही 1 फरवरी 2025 को नरसिंहगढ़ (राजगढ़) में 11 साल की मूक-बधिर बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म किया। उसने बच्ची को ऐसे जख्म दिए कि कई दिनों के इलाज के बाद उसने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 

जयपुर के लिए रवाना हुआ तो पुलिस ने ट्रेन से पकड़ा

रेप की वारदात के बाद आरोपी महाकुंभ गया था। वहां से जयपुर के लिए ट्रेन में सवार हुआ तो उसे पुलिस ने रास्ते से ही हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसका राज खुला।

Back to top button
error: Content is protected !!