
27 व 28 फरवरी को होगी
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
श्रीगंगानगर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में परीक्षा प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला कलक्टर ने परीक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना व्यवधान के परीक्षा सम्पन्न हो सके, इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
परीक्षा से संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केन्द्र तैयारियों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिन केन्द्रों में परीक्षा होगी, बिना अनुमति आवागमन नहीं होना चाहिए। वीडियोग्राफी, पेयजल, विद्युत और पुलिस जाब्ता सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाये। अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने परीक्षा नियंत्रण कक्ष में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये सीएमएचओ को निर्देशित किया।
परीक्षा प्रकोष्ठ के सहसमन्वयक श्री भूपेश शर्मा ने बैठक में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 की तैयारियों से अवगत करवाते हुए बताया कि जिले में परीक्षा संचालन के लिये एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी, फ्लाइंग कम ओएमआर, पेपर कोर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, फील्ड सुपरवाईजर एवं वीक्षक नियुक्त किये गये हैं। अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्ण की गई हैं। जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी 2025 को दो पारियों में होगा। प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तथा द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक रहेगी। राजकीय एवं निजी सहित कुल 35 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। कुल 37430 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
बैठक में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एएसपी श्री रघुवीर शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेशकांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।