
खारड़ा में जल जीवन योजना के अंतर्गत पानी की पाइप लाइन बिछाईं जारही ठेकेदार की लापरवाही से गंदा पानी पाइप लाइन में जा रहा है।
पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा में खारड़ा ग्राम में जल जीवन योजना के अंतर्गत गांव में पानी के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है। जिसमें ठेकेदार की लापरवाही के कारण गांव का गंदा पानी बिछाई गई पाइप लाइन में गंदा पानी जा रहा है जिससे भविष्य में आमजन को पीने को गंदा पानी मिलेगा। पाइप लाइन में गंदा पानी से आमजन को बीमारियां के शिकार होना पड़ेगा। मौके पर पुर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह खारोल ने गंदा पानी में डूबा पाइपलाइन निकला जिसमें पाइप में गंदा पानी भरा हुआ था ठेकेदार के आदमियों को बताया तो कहा कि ठीक करेंगे लेकिन पाईप ठीक नहीं किया।





