
* महाशिवरात्रि मेला में सासंद द्वारा किया जाएगा शुभारंभ*
काठीकुंड: काठीकुंड प्रखंड के दुमका- पाकुड़ मुख्य मार्ग के ठीक सामने दशकों चली आ रही प्रसिद्ध बाबा दानीनाथ मंदिर परिसर में भव्य पारंपरिक पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेला 26 फरवरी से 2मार्च तक आयोजन किया जाएगा। जिसका आज को इस भव्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि दुमका सांसद नलिन सोरेन द्वारा किया जाएगा। मेला व मंदिर समिति इस महाशिवरात्रि महापर्व को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के काफी जोर सौर से तैयारी की है। आज मेला का उद्घाटन के पश्चात् आज को संध्या सात बजे काशी विश्वनाथ मंदिर के पुरोहितों द्वारा संध्या भव्य आरती की जाएगी. जिसके बाद भव्य शिव विवाह के साथ रात्रि आठ बजे बाबा दानीनाथ मंदिर से शिव बारात निकलेगी, जो पूरे काठीकुंड बाजार के भ्रमण करने के बाद मंदिर प्रांगण में लौटेगी. यह शोभायात्रा आकर्षक झांकियों और गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं के बीच ख़ास उत्साह का संचार करगी। बता दे कि मंदिर परिसर की सजावट और मेले की व्यवस्था में प्रशासन और मंदिर समिति का तालमेल इस आयोजन को भव्य और सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. मंदिर व मेला समिति अपने वालंटियर्स के साथ भीड़ प्रबंधन में जुटी है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भी मंदिर के मुख्य द्वार और मेला परिसर में पुलिस कैंप स्थापित किए हैं. गतिविधियों पर नजर रखने के लिए परिसर में दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे और तीन प्रमुख स्थानों पर पीटी जेट कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सा विभाग ने मेडिकल टीम को तैनात करने की तैयारी कर ली है. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर दानीनाथ मंदिर में होने वाला यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए न केवल भक्ति और आस्था का अनुभव कराएगा, बल्कि उन्हें कला, इतिहास और संस्कृति के अद्भुत संगम से भी परिचित कराएगा। मेला समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर भगत ने बताया कि मेला की हर तरीके की तैयारी पूरी कर ली गई है, आगे बताया की 27 फरवरी और 1 मार्च को जनसंपर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. वहीं, 28 फरवरी को ऑर्केस्ट्रा और 2 मार्च को संताली ड्रामा और आतिशबाजी के साथ इस मेले का समापन होगा। बता दें की आज इस मेले के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा और स्थानीय विधायक आलोक कुमार सोरेन , मेला समिति के अध्यक्ष, सचिव , सदस्य , स्थानीय प्रशासन सहित कई उपस्थित रहेंगे।।